12वीं के बाद क्या करें ?
12वीं के बाद जरुर करें ये कोर्स, संवर जाएगा भविष्य अक्सर यह होता है की जब बच्चे 12वीं पास कर लेते है तो उस वक्त उन्हें आगे की पढाई के बारे बहुत सोच- विचार करना पड़ जाता है.पर अब आप घबराएं न आपके लिए बहुत से ऐसे कोर्स है जिनकी मदद से आप अपने भविष्य को उज्जवल बना सकते है। जैसा साइंस स्ट्रीम से 12वीं करने के बाद स्टूडेंट्स डॉक्टर या इंजीनियर बनना चाहते हैं. वहीं, कुछ ऐसे भी स्टूडेंट्स हैं जो डॉक्टर, इंजीनियर तो बनना नहीं चाहते लेकिन उन्हें इसके अलावा दूसरा कोई अॉप्शन भी समझ में नहीं अाता है और करियर को लेकर कंफ्यूज रहते हैं। हर विद्यार्थी की बौद्धिक क्षमता अलग अलग होती है जरूरी नहीं की सभी बड़े सरकारी अफसर ही बन जाएं और यह भी जरूरी नहीं कि आप अगर 80 या 90 फीसदी नम्बर नहीं ला पाते तो आप का सुनहरा भविष्य नहीं बन सकता। इस मानसिकता को भी खुद पर हावी न होने दें कि सिर्फ सरकारी नौकरियां ही अच्छी होती हैं। आपको अपनी रुचि ऑर टैलेंट के हिसाब से ही अपने करियर का निर्धारण करना है बस इस सोच के साथ आगे बढिए। तो अाज हम आपको कुछ ऐसे कोर्स बताएंगे जो आपके भविष्य के लिए सहायक होगें। इवेंट मैनेज